नाग, शिवानी
(2018)
कक्षा में सीसी टीवी की जगह नही.
Paathshaala Bhitar aur Bahar, 1 (1).
pp. 9-12.
Abstract
शिक्षण संस्था नों में व्यवस्था गत सुधारों के अन्तर्ग त कई नवाचार होते रहे हैं। इनमें से कुछ तो
सुविधा और सुरक्षा से सीधे तौर पर जुड़ते हैं तो कुछ मानवीय व्यवहार में बदलाव की अपेक्षा
करते हैं। स्कूलों में सीसी टीवी कैमरा लगाया जाना इसी कड़ी में है।
सीसी टीवी लगाए जाने का विचार काॅरपाेरेट जगत से आया हुआ है। इसके मूल में सुरक्षा
और नि गरानी बताई जा रही है। काॅरपाेरेट जगत में कार्य निष्पाद न, गुणवत्ता, प्रभावकारिता,
चूक, जवाबदेही और आज्ञापालन जैसे विषय, प्रबन्धन और श्रमि क वर्ग के बीच सम्बन्धों के
चश्मे से देखे जाते हैं। इसके मूल में अविश्वा स, शोषण, दोषारोपण और अधि कारों का संघर्ष
है। ऐसे में स्कूलों में सीसी टीवी लगाए जाने का निर्णय कई सवाल खड़े करता है। यह लेख
इन्हीं सवालों और इनके निहि तार्थ को शिक्षा के शैक्षि क–सामाजि क सरोकारों की रोशनी में
देखने की कोशिश करता है। सं.
Actions (login required)
 |
View Item |