पंडित, भारती
(2018)
उच्चारण की गलतियाँ : हमारी समझ और उपाय.
Paathshaala Bhitar aur Bahar, 1 (1).
pp. 104-108.
Abstract
शुरुआती कक्षाओं में भाषा की पढ़ाई में शुद्धता का वि षय शि क्षकों की चि न्ता का प्रमुख वि षय
रहता है। इस चि न्ता के चलते बच्चों के उच्चारण दोष और इसे सुधा रने या शुद्ध उच्चारण
के लि ए नाना प्रकार के प्रयास कि ए जाते हैं। आज ये प्रयास भाषा पढ़ाई के मकसद में बड़ी
बाधा के तौर पर देखे जाते हैं। यह आलेख भाषा शि क्षण में उच्चारण के विविध निहि तार्थों पर
विचा र प्रस्तु त करता है और सवाल उठाता है कि क्या उच्चारण को एक बहुत बड़ी समस्या
के रूप में देखा जाना चाहि ए? भाषा सीखने में उच्चारण की समस्या कहाँ से आई होगी? क्या
यह जरूरी नहीं है कि भाषा की कक्षा में शि क्षकों का सारा ध्या न शब्दों के सही उच्चारण पर
टिके रहने की बजाए भाषा के अन्य सारे कौशलों के वि कास की ओर भी रहे? क्या शि क्षकों
का उच्चारण बच्चों के उच्चारण को प्रभावि त करता है? आदि । सं.
Actions (login required)
 |
View Item |