सुब्रह्मण्यम्, सी एन
  
(2019)
शिक्षण : कुछ छवियाँ.
    Paathshaala Bhitar aur Bahar, 1 (2).
     pp. 58-66.
     ISSN 2582-4836
  
  
  
  
  
    
  
    
      
      
    
  
  
 
 
    Abstract
    अकसर हम पत्र–पत्रि काओं व फिल्मों में स्कूल व कक्षा का चित्र ण देखते हैं। ये चित्र हमारे
मन में स्कूल और शि क्षा के बारे में कुछ गहरी धारणाओं की छाप छोड़ जाते हैं, जि न्हें हम
अनायास ही आत्मसात कर लेते हैं। कभी ठहरकर उनपर विचार करें तो पता लगता है कि
इन चित्र णों में छि पी धारणाएँ काफ़ी दि लचस्प हैं और समस्या प्रद भी। मैं कुछ समय से भारतीय
चित्र –शि ल्प कला में शिक्ष ण से सम्बन्धि त चि त्रों को खोजता रहा हूँ और अब तक कुछ दसेक
बड़े ही रोचक चित्र इकट्ठे कि ए हैं। इस लेख में इनमें से कुछ पर चर्चा करना चाहता हूँ।
  
  
  
  
  
    Actions (login required)
    
    
      
          | 
        View Item |