बोस,, सुकन्या and घोष, प्रियन्तो and सरदाना, अरविन्द
(2019)
समावशीकरण और संसाधन के सवाल.
Paathshaala Bhitar aur Bahar, 1 (2).
pp. 136-150.
Abstract
यह आलेख शिक्षा अधिकार के कार् यान्वयन के लि ए आवश्यक वि त्तीय संसाधन ों के
आकलन पर आधारित एक शोध संक्षेपि का है। शोधकर्ताओं ने स्कूल स्तर को आकलन की
आधा र यूनिट बना या है क्योंकि शिक्षा अधिकार अधिनियम के मापदण्डों को प्रत्येक स्कूल स्तर
पर लाग ू होना चाहि ए। लेख में समावेश ीकरण को सार्वभ ौमीकरण के परिप्रे क्ष्य से देखा गया
है, जि समें हर बच्चे का महत्त्व है। समावेश ीकरण के सम्बन्ध में वि त्तीय संसाधन ों की पर्याप्तता
पर ध्यान केन्द्रित कि या गया है। सं.
Actions (login required)
 |
View Item |