(APU), Azim Premji University
(2019)
शिक्षक–शिक्षि काओं के सतत पेशेवर वि कास का मंच बनती : संकुल–स्तरीय मासि क बैठकें.
Paathshaala Bhitar aur Bahar, 1 (2).
pp. 151-166.
Abstract
संकुल संसाधन केन्द्र (सीआरसी) और ब्लॉक संसाधन केन्द्र (बीआरसी), शैक्षणि क
कार्यप्रणाली में सुधार के लिए शिक्षक–शिक्षि काओं को प्रशिक्षि त करने के प्राथमि क उद्दे श्य से
केन्द्र प्राय ोजि त ‘ज़िल ा प्राथमि क शिक्षा कार्यक्रम’ (डीपीईपी) के अन्तर्ग त 1994 में शुरू कि ए
गए थे। सर्व शिक्षा अभिय ान (एसएसए) के अन्तर्ग त इन केन्द्रों की अवधारणा को और व्या पक
बनाते हुए इनमें शिक्षक–शिक्षि काओं को सतत अकादमि क सहयोग देने की व्यवस्था भी शामिल
की गई। इस रणनीति के अभि न्न हि स्से के तौर पर, सीआरसी समन्वय क से यह अपेक्षा की
जाती है कि वे हर महीने बैठकों का आयोजन करेंगे जहाँ उस संकुल की शिक्षक–शिक्षि काएँ
एक–दूसरे से संवाद कर सकें व कक्षा में सामने आने वाली चुनौतिय ों पर बातचीत कर सकें ,
और मिल जुलकर उनका समाधान खोज सकें । चूँकि ज़्या दातर समन्वय क प्रशासनि क कामों
के बोझ तले दबे रहते हैं, इसलिए अकसर इन बैठकों को सिर्फ़ प्रशासनि क कामकाज और
आँकड़े इकट्ठा करने जैसे व्यवहारि क मसलों तक ही सीमि त रखा गया। सं.
Actions (login required)
 |
View Item |