(APU), Azim Premji University
(2019)
भाषा सीखने और सिखाने के आयाम.
Paathshaala Bhitar aur Bahar, 1 (2).
pp. 167-189.
Abstract
पत्रिका के संवाद स्तम्भ की दूसरी कड़ी आपके सामने है। इस संवाद का वि षय था
“कक्षा में भाषा सीखने–सि खाने के पहलू”। इस संवाद में दक्षिण दि ल्ली के ति लंगपुर कोटला
के प्राथमिक स्कूल के शिक्षक डॉ अमित प्रक ाश, एस.डी.एम.सी विक ासचारी स्कूल की
शिक्षिक ा नीतू पांचाल निधि , दक्षिण दि ल्ली नगर नि गम प्राथमिक वि द्यालय नजफगढ़ ज़ोन
की शिक्षिक ा अंशु कुमारी ने भागीदारी की। इस प्रक् रिया में रजनी द्वि वेदी ने सहजकर्ता और
हृदयकान्त दीवान ने विश ेषज्ञ की भूमिक ा नि भाई। दि ल्ली वि श्ववि द्यालय, सामाजिक कार्य
वि भाग के छात्र आदि त्य प्रत ाप सि ंह ने तक नीकी कार्य में सहयोग दि या। संवाद का समन्वय
रंजना सि ंह ने किया। सं.
Actions (login required)
 |
View Item |