नाग, शिवानी
(2019)
तालीम की लड़ाई : उच्च शिक्षा में सामाजिक बहिष्करण के विविध रूप.
Paathshaala Bhitar aur Bahar, 2 (3).
pp. 66-69.
Abstract
शि क्षा हर हाल में राज्य की ज़ि म्मेद ारी का विषय है। सामाजि क स्त रीकरण और आर् थिक
विषमताओं के चलते यह मसला आज़ादी के बाद से और भी जटि ल होत ा चला गया है। प्रस्तुत
आलेख में शिव ानी नाग ने शि क्षा सम्बन्धी सरकारी नीतियों, बजट प्राव धानों और आरक्षण
सम्बन्धी कायद ों के हवाले से सरकार की नीयत पर सवाल उठाया है। शि क्षा में सामाजि क
बहि ष्करण के विभि न्न पहलुओं की पड़त ाल करता यह आलेख शि क्षा और ज्ञान के निर्मा ण में
सामाजि क हैसियत के वर्चस्व पर चिंता प्रकट करता है । सं.
Actions (login required)
 |
View Item |